झांसी : कानपुर के विकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार चल रहा ढाई लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे की तलाश जारी है। इसी कड़ी में कानपुर में 2 जुलाई की रात पुलिस टीम पर हुए हमले में झांसी के भोजला गांव निवासी सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा के शहीद होने के बाद पत्नी व परिजनों में गुस्से के भाव थम नहीं रहा है। शहीद की पत्नी ने कहा कि हत्यारे विकास दूबे की एनकाउंटर उसके सामने हो। क्योकि मैं खुद अपने हाथों से उसका खात्मा करना चाहती हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विभाग की मिली भगत से जघन्य हत्याएं हुई है। मुझे नहीं लगता कि विकास दूबे कभी पकड़ा जाएगा।
पत्नी ने बेबाक कहा कि विकास दुबे उसके पति का हत्यारा है। पकड़े जाने पर पुलिसवाले उसे गोलियों से भून डालें। उसने पति ही नहीं बल्कि कई पुलिकर्मियाें को बेखौफ होकर मौत के घाट उतारा है। उसे सजा नहीं बल्कि मौत मिलना चाहिए। अब तक उसकी गिरफ्तारी न होने के चलते पत्नी व परिजन निराश हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस को उसे गिरफ्तार कर मौत की नींद सुला देना चाहिए। जब तक उसकी दर्दनाक मौत नहीं होती, तब तक पूरा परिवार चैन की नींद नहीं सो पाएगा।
- Advertisement -