- Advertisement -
गढ़वा/मंझिआव : विधानसभा चुनाव को लेकर थाना पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग के दौरान करमडीह उच्च विद्यालय के समीप 20 बोतल अंग्रेजी शराब व मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
इधर थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी शिवाना चेक पोस्ट पर सड़कों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बिशूनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव निवासी रामधारी साह के पुत्र अक्षय कुमार गुप्ता ने मोटरसाइकिल से 20 बोतल अंग्रेजी शराब सड़क मार्ग से बिशुनपुरा की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस गिरफ्त में आ गया। उन्होंने कहा कि अग्रिम करवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक उसे जेल नहीं भेजा गया था। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव को मद्देनजर अगर किसी ने आदर्श आचार संघिता का उल्लंघन किया तो उसे किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
- Advertisement -