मंझिआंव : मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ पर माली रेलवे क्रासिंग के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना शाम के समय की है। घायल में कवलपुरा गांव निवासी पंकज राम और मझिआंव थानान्तर्गत मोरबे गांव निवासी सत्येंद्र राम शामिल है। उक्त युवक मोरबे से कवलपुरा गांव जा रहे थे, चालक द्वारा सड़क किनारे एक व्यक्ति को धक्का मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घायलों को एम्बुलेंस से हैदरनगर अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर प्राथमिक इलाज के पश्चात जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि इन दिनों मोटरसाइकिल दुर्घटना आम हो गई है। खासकर युवा पीढ़ी के लोग दो पहिया मोटरसाइकिल निर्बाध गति से चलाने का काम करते रहते हैं। जिससे अकसर इस तरह की घटना घटते रहती है। लेकिन विडंबना यह है कि परिवहन विभाग के अधिकारी हो रही दुर्घटना पर अंकुश लगाने में असफल दिख रहे है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है परन्तु गति की कोई सीमा नहीं है। जिससे युवा पीढ़ी मोटरसाइकिल चालक की मनमानी एवं लापरवाही यथावत है।