हेमन्त सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ मतदान किया तत्पश्चात कहा कि मोदी के भरोसे ही रघुवर दास की नैया टिकी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने हटिया विधानसभा क्षेत्र के वोटर के तौर पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अपने अपने मत का प्रयोग किया। हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल में बने मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया।
वोट देने के बाद निकलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास एक थोपे हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। जिन्हें झारखंड की जनता जरा भी पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की नैया को पार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार झारखंड आना पड़ रहा है।
रांची से जेएमएम प्रत्याशी महुआ मांझी ने भी किया मतदान।
पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने किया मतदान।
धनवार से जेवीएम प्रत्याशी सह जेवीएम प्रमुख बाबुलाल मरांडी ने किया मतदान।