जमशेदपुर:मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए ट्रेन से कूदे मानगो डिमना रोड निवासी सौरभ घोष (32) की पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया रेलवे स्टेशन पर गिरकर मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक शनिवार शाम सौरभ कोरापुट एक्सप्रेस से जमशेदपुर अपने परिजनों के पास एसी बोगी में आ रहे थे। उलुबेरिया रेलवे स्टेशन के पास अचानक एक चोर बोगी से ही एप्पल का उनका नया मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। ट्रेन तब तक चल पड़ी थी। सौरभ ने चोर के पीछे दौड़ लगा दी और उसके साथ ही वे चलती ट्रेन से कूद पड़े, लेकिन प्लेटफॉर्म पर सौरभ का नियंत्रण बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गए। ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। इसके बाद आरपीएफ की मदद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसी ट्रेन की एस-5 बोगी में शास्त्रीनगर के गुरुचरण सिंह भी यात्रा कर रहे थे।दुर्घटना के वक्त सौरभ ने उन्हें अपने घर व पड़ोसी का नम्बर दिया और कहा कि वे डिमना रोड स्थित घरौंदा अपार्टमेंट में रहते हैं। गुरुचरण सिंह के एक पहचान वाले का घर भी घरौंदा अपार्टमेंट में है। तुरंत उन्होंने अपने परिचित को फोन से घटना के बारे में बताया। सौरभ ने जो नम्बर दिए थे, उसे भी बताया। उनमें एक नम्बर सौरभ के पड़ोसी पीएन सिंह का था। रात में ही यह सूचना पीएन सिंह ने सौरभ के पिता एसके घोष को दी। सूचना मिलते ही पूरा परिवार उलुबेरिया चला गया। वहां जाने पर पता चला कि सौरभ की मौत हो गई है।सौरभ पहले बिग बाजार में प्रशासनिक पदाधिकारी थे, लेकिन बाद में उन्होंने कोलकाता में एक्सप्रेस डील नामक कंपनी में योगदान दिया था। सौरभ के पिता का नाम एसके घोष है, जो मानगो डिमना रोड संजय पथ स्थित घरौंदा अपार्टमेंट के ए/36 निवासी हैं। वे टाटा स्टील में कार्यरत हैं। सौरभ उनका इकलौता बेटा था। सौरभ की एक बहन दिल्ली में कार्यरत है, जो भाई की मौत की खबर सुनते ही दिल्ली से कोलकाता पहुंच गई। रविवार दोपहर उलुबेरिया पुलिस ने लोकेशन के आधार पर फोन बरामद कर लिया, साथ सौरभ का बैग भी ट्रेन से बरामद कर लिया। इस मामले में उनके पिता एसके घोष के बयान पर उलुबेरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई मृतक का हावड़ा स्थित पर शिवपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मोबाइल छीन भाग रहे युवक को पकड़ने के लिए ट्रेन से कूदा, मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -