गोरखपुर : रामगढ़ ताल इलाके के बुद्ध विहार पार्ट सी में रात में ठेकेदार नूतन देव जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं गोरखपुर में ठेकेदारी करते हैं। बुद्ध विहार पार्ट सी में घर बनवा कर रहे हैं घर में चोरी करने घुसे दो चोरों को पुलिस से रंगे हाथों पकड़वाया। उनका एक साथी भाग निकला। उसकी तलाश जारी है। मोबाइल फोन से जुड़े सीसी टीवी कैमरे से चोरों को घर में घुसता देख किरायेदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। बुद्ध विहार में दो मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से को उन्होंने सिधुआपार, बड़हलगंज निवासी सर्वेश पांडेय और पश्चिमी चंपारण, बिहार के संजीत सिंह को किराये पर दे रखा है। संजीत भी जल निगम में ठेकेदारी करते हैं। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। गृह स्वामी और दोनों किरायेदारों के मोबाइल फोन से कैमरा जुड़ा हुआ है। नूतन देव और सर्वेश 26 अक्टूबर को ही गांव चले गए थे। 27 अक्टूबर को संजीत भी दीपावली मनाने गांव चले गए।संयोग से संजीत ने सीसी टीवी कैमरे से मोबाइल फोन को कनेक्ट किया तो तीन युवक घर में घुसते दिखे। उन्होंने गांव से ही रामगढ़ ताल थाने में फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस जिस समय मौके पर पहुंची उस समय चोर एलसीडी टीवी, 21 हजार रुपये नकद तथा अन्य कीमती सामान लेकर घर से निकल रहे थे। पुलिस ने दो को दबोच लिया, लेकिन एक अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल फोन से जुड़े सीसीटीवी कैमरे से चोर को घर में घुसते देखा,सैकड़ों किलोमीटर दूर से पकड़वाया
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -