खबर:- प्रविन्द पाण्डे
सिल्ली:- 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर सिल्ली गूंज परिवार के कार्यालय परिसर में विधायक सुदेश महतो ने मंगलवार को स्किल ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन किया। इस ट्रेनिंग सेंटर का संचालन अनुदीप फाउंडेशन के द्वारा गूंज परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानद के जन्म दिन का यह अवसर युवाओ के लिये गर्व करने का दिन है स्वामी विवेकानंद ने अपने तेज से पूरे विश्व मे भारत का गौरव बढ़ाया है। इसी पावन दिवस पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से अनुदीप संस्था के इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कम्पनियों में रोजगार के लायक बनाने का काम करेगी।
