रांची : रविवार को “युवा सुरक्षा वाहिनी” की प्रशिक्षण कार्यक्रम लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांगण में हुई । प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम वर्मा एवं संचालन रवि वर्मा एवं विक्की वर्मा ने की । बैठक में समिति के द्वारा सभी volunteer को दिशा निर्देश दिया गया कि किस तरह दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर भव्य पूजा के संचालन में “युवा सुरक्षा वाहिनी “के तमाम सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण पूजा में सहयोग एवं योगदान देंगे साथ ही असामाजिक तत्व पर भी समिति के सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण नजर रखेंगे.
“युवा सुरक्षा वाहिनी” के लगभग 200 volunteer सभी पूजा पंडाल एवं विभिन्न क्षेत्र में अपना सहयोग एवं योगदान देंगे साथ ही मेन रोड अल्बर्ट एक्का चौक रांची के प्रांगण में सहायता शिविर लगाकर सभी दर्शनार्थियों का स्वागत एवं सहायता करेंगे ,सहायता शिविर के माध्यम से खोया पाया कार्ड का वितरण किया जाएगा जिससे कि गुम होने की स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सके सहायता शिविर में मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी की जाएगी बैठक में सभी को दिशा निर्देश दिया गया और सभी ने 1 स्वर में पूजा को सफल बनाने के लिए निष्ठा पूर्वक सेवा हेतु त्तपर रहने की बात कही ।साथ ही जिला प्रसासन ने भी पूरी समिति को सहयोग करने का आस्वासन देने की बात कही ।इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह पटेल,रवि मुंडा,रामरतन जैस्वाल,अभिषेक प्रसाद,समीर आर्यन,सुनील यादव,बंटी यादव,विनय राज,ओम वर्मा,रवि वर्मा,विक्की कुमार,सुमित लोहरा,करण सिंह,आकाश सिन्हा,प्रसांत ,अमित,सत्या, सत्यम ,सोनु,अरविन्द,रोहित,रोहन,राजन लोहरा,अभिनाश ,दीपक मुंडा,अमन,शान ,अजय,राहुल,गौरभ ,अभिषेक ,रोशन,रोहन,हर्ष,अर्जुन,इत्यादी लोग उपस्तिथ थे