6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

रंगदारी के लिए व्यापारी की हत्या होने की प्रतीक्षा में है पुलिस, डरा हुआ है पूरा परिवार

धनबाद : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधरा बाजार में दुकान चलाने वाले एक व्यवसायी को लगातार कई दिनों से रंगदारी नहीं देने पर फोन पर धमकी दी जा रही है। पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर व्यवसायी ने एसएसपी से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई।

डरा हुआ है व्यवसायी और उसका पूरा परिवार

बता दें कि केंदुआ बाजार के रहने वाले विनय कुमार नाम के एक व्यवसायी जो किराना की दुकान चलाते हैं, उन्हें मोबाइल पर धमकी दी जा रही है। फोन पर पहले 15 दिनों के अंदर 7 लाख देने की बात कही गई। जबकि फिर 2 दिन के बाद उसी नंबर से फोन आया और उसके बाद व्यवसायी को 4 दिनों के अंदर पैसे देने की बात कही गई। पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसको लेकर व्यवसायी और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। व्यवसायी ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है।

एसएसपी ने दिए कठोर करवाई के निर्देश

वहीं, इस पूरे मामले में धनबाद एसएसपी अखिलेश वी वारियर ने कहा कि व्यवसायी से मुलाकात हुई है। पूरी जानकारी लेकर थाना प्रभारी को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles