रांची : फर्जी कंपनी को ठेका देने और दिलाने के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ओएसडी राकेश चौधरी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। पंकज कुमार यादव की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ओएसडी राकेश चौधरी पथ निर्माण विभाग से जारी टेंडर में हस्तक्षेप करते थे।
उनके कहने पर मनचाही कंपनियों को टेंडर मिलता था। यूनीक कंस्ट्रक्शन का मामला उठाते हुए कहा गया है की इसमें फर्जी कंपनी के नाम पर 51 करोड़ का टेंडर दे दिया गया। जमशेदपुर से जेई के घर से बरामद 2.5 करोड़ रूपये का भी हवाला दिया गया है। प्रार्थी पंकज कुमार यादव की ओर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है।
आपको बता दें कि 31 जनवरी को पूर्व सरकार में सीएम रघुवर दास के काफी करीबी और उनके ओएसडी राकेश चौधरी का तबादला कर दिया गया था। उन्हें हजारीबाग आयुक्त कार्यालय में योगदान देने का आदेश जारी किया गया है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...