- Advertisement -
जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र रघुवर नगर में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय समर्थकों और मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों के बीच झड़प होने की खबर है.इस दौरान रघुवर दास जिंदाबाद सरयू राय मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. इस बात की भनक पुलिस को लग गई और पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हटाया. सरयू राय पैदल ही निकल पड़े और लोगों से वोट देने की अपील करते रहे.
खबरों के मुताबिक सरयू राय जब अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने के लिए रघुवर नगर पहुंचे इसी दौरान रघुवर समर्थक रहा और रामबाबू तिवारी समर्थक वहां सरयू राय का विरोध करने पर उतारू हो गए और हो हल्ला हंगामा कर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहा इसी दौरान सरयू राय मुर्दाबाद और रघुवर दास जिंदाबाद और रामबाबू तिवारी जिंदाबाद के नारे लगते रहे जिसके कारण सरयू राय समर्थक भी बेकाबू हो गए और दोनों पक्षों में झड़प होने की खबर है समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से किसी के घायल होने का समाचार नहीं है हालांकि खबरों के मुताबिक पुलिस ने सरयू राय को सुरक्षित बाहर निकाला इस दौरान सरयू राय लोगों से सपोर्ट करने की अपील करते रहे.
- Advertisement -