सिल्ली :- 22 जनवरी रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुमित शर्मा से मुलाकात कर सिल्ली- मुरी की समस्याओं को रखा।श्री सेठ ने बताया की सिल्ली रांची लोकसभा का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस क्षेत्र के लाखों ग्रामीण इस स्टेशन से जुड़े हुए हैं।लॉक डाउन के पूर्व कई ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर होता था परंतु लॉक डाउन के बाद यहां कई ट्रेनों के ठहराव में कटौती कर दी गई है।यहां के लोगों के लिए हटिया पटना ट्रेन लाइफ लाइन कही जाती है। लॉक डाउन के बाद हटिया पटना ट्रेन की शुरुआत तो कर दी गई है परंतु सिल्ली स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं दिया गया है। सिल्ली- मुरी से प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में लोग रोजाना रोजगार सहित अन्य कार्य के लिए रांची आना-जाना करते हैं।परंतु ट्रेन के ठहराव नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिल्ली रेलवे फाटक पर नया रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण के पश्चात दोनों किनारे सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया गया है।जिसके कारण इस ब्रिज के आसपास रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए। सिल्ली प्रखंड के मुरी जंक्शन के उतर की दिशा में मुरी-बरकाकाना रेलवे लाईन पर बासारुली गांव के पास सब -वे निर्माण की आवश्यकता है। सब-बे नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पांच से 6 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। यहां बराबर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। आए दिन किसानों के मवेशी दुर्घटनाग्रस्त के शिकार हो जाते हैं। इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र सब-वे का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को इस बड़ी समस्याओं से मुक्ति मिल सके। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन गंभीरता पूर्वक बातों को सुना एवं यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वही दूसरी ओर उपरोक्त समस्याओं को लेकर भाजपा नेता विनय महतो धीरज एवं विनोद कुमार साहु सांसद से मिले थे।