सरायकेला: सरायकेला जिले के राजनगर थाना के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध रूप से महुआ शराब जुलाई करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजनगर प्रखंड स्थित गोपालपुर जंगल के बीच शराब की दो अलग-अलग भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जबकि इस धंधे में शामिल लोग फरार हो गए। देखें वीडियो:
https://youtu.be/g2IL5gSKr5U
खबरों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध शराब चुलाई चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान में एएसआई हरिप्रसाद महतो अपने दल बल के साथ राजनगर प्रखंड के गोपालपुर जंगलों के बीच अवैध शराब की दो अलग अलग की भट्टी को ध्वस्त किया।
पुलिस के पहुँचते ही सभी शराब बनाने वाले फरार हो गए। ध्वस्त शराब भट्ठियों में एक भट्टी विक्रम लेंयगी का था, जिसमे 30 से 40 प्लास्टिक ड्राम में भरे महुआ, गुड ,जावा आदि को नष्ट किया तथा दूसरा मुड़ाकाटी के भीम मांझी का जिसका 8 से 10 प्लास्टिक ड्राम में भरे जावा आदि को नष्ट कर दिया गया।
- Advertisement -