राजमहल :- अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विशेष मास्क चेंकिंग अभियान चलाया गया।
एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट कृष्णमुरारी तिर्की, अंचलाधिकारी ऐनी तिर्की, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने आज शहरी क्षेत्र में मास्क के उपयोग तथा सामाजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जिसमे पदाधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर दुकानों का निरीक्षण किया कि वह मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा ।

वहीं अभियान के अंतर्गत राजमहल नगर के सभी मुख्य चौक-चौराहे, गलियों का भ्रमण किया गया तथा आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया।

सीओ राजमहल – ऐनी तिर्की ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत बिना मास्क के बाइक सवार चालकों को फाइन किया जा रहा है एवं सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन न करते हुए ज़्यादा सवारी बिठाने वाले ऑटो चालकों पर भी ज़ुर्माना किया जा रहा है।
उन्होंने बतया की ऑटो चालकों को बतया गया है, की वह सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए ऑटो में केवल 4 सवारी बैठाएं।
सीओ राजमहल में बताया कि दवा दुकानदारों से कहा गया है, की वह फ़्लू सर्दी, खांसी, सांस की तकलीफ बुखार आदि की दवा ख़रीदने वालों की सूची नाम एवं पता रजिस्टर में लिखे एवं प्रशासन को सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनकी अग्रतर जांच की जा सके।
