आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव में एक महिला और एक पुरुष जबकि गिरिडीह के जमुआ में एक महिला की मौत हो गई। लोहरदगा के दोनों घायलों को अस्पताल में जबकि जमुआ के महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। … मृतक महिला के 4 बच्चे हैं।
लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गुरुवार को महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जुरिया सेमरटोली की जबकि दूसरी घटना कुटुम गांव की है। घटना के दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और कागजी कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, सेमरटोली गांव में शिबू उरांव की 40 वर्षीय पत्नी अमृता उरांव खेत में काम के लिए गई थी। दोपहर लगभग 1 बजे खेत में काम कर रही अमृता आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के 4 बच्चे हैं।

उधर गुरुवार को गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के बलगो पंचायत अन्तर्गत मेरखोगुंडी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी अंकित वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी ललिता कुमारी गुरुवार को अपने घर के बाहर कुएं पर थी। बारिश के दौरान जब बिजली कड़कने लगी तो वह घर की ओर जाने लगी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ उनके पास ही आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।