6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन के आसार कम, मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के गाइडलाइन पर सख्ती

- Advertisement -

रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्यभर में सख्ती शुरू कर दी गई है। मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग समेत राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

शादी समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर भी कड़ाई बरती जा रही है। बेवजह यात्राएं भी नहीं करने की अपील की गई है। वहीं स्कूल-कॉलेजों में भी छात्रों, शिक्षकोें और कर्मचारियों को नहीं बुलाने का निर्देश जारी किया गया है।

इस बीच फिर से झारखंड में लॉकडाउन की अटकलें भी लगती रहीं। सरकारी महकमे का तर्क है कि फिर से राज्य में लॉकडाउन लगता है तो आर्थिक गतिविधियों को और नुकसान पहुंचेगा, जो कहीं से भी हितकर नहीं है। ऐसे में एक और लॉकडाउन की संभावना नहीं है।

हालांकि, लॉकडाउन और अनलाॅक-2 के तय एसओपी का सख्ती से पालन होगा। इसके साथ ही बाहर से यहां आने वाले को रोकने के लिए सरकार कदम उठाएगी। इन मामले को लेकर आलाधिकारियों ने एक बैठक भी की है।

ज्ञात हो कि बिहार, बंगाल समेत 5 राज्यों में लॉकडाउन की वापसी के बीच झामुमो ने भी झारखंड में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन पर पुनर्विचार की मांग राज्य सरकार से की थी। बता दें कि पिछले दिन झारखंड में 181 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

झारखंड सरकार के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने पटना से झारखंड के बीच 2 ट्रेनों के परिचालन पर 13 जुलाई से रोक लगा दी है। यह रोक अनिश्चितकालीन के लिए लगाई गई है। पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से गया के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन केवल पटना व गया के बीच ही चलेगी। वही दानापुर टाटा एक्सप्रेस को भी 13 जुलाई से रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन को पूरी तरह से बंद किया गया है।

रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना जारी की है। इस मामले में परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड आने वाली दो ट्रेनों को अनिश्चितकालीन के लिए रोक दिया गया है। इनमें एक पटना-रांची जनशताब्दी और दूसरी दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। के रवि कुमार ने यह भी कहा है कि काफी जरूरी हो तो ही सफर करें।

केंद्र सरकार ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों समेत कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिया है कि 31 जुलाई तक किसी भी शिक्षक-छात्र या कर्मचारी को न बुलाएं। केंद्रीय शिक्षा सचिव अनीता करवल ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि यह व्यवस्था कड़ाई से लागू हो।

शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। स्कूल का कोई काम हो, बच्चों को ऑनलाइन सामग्री भेजनी हो शिक्षक और कर्मचारी घर से ही करें।

रांची के डीसी राय महिमापत रे ने अधिकारियाें काे बचाव के उपाय पूरी सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। कहा- आम लाेग मास्क पहनकर ही निकलें। बाजाराें में साेशल डिस्टेंसिंग का पालन हाे, दुकानाें, चाैक-चाैराहाें पर भीड़ न लगे, वाहन सवार पर भी नियमाें का पालन करें, वाहनाेें के जुर्माना भरने या रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़ नहीं हाे, यह सुनिश्चित करें।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles