कोहरामजो चल रहा हैरांची रातू के बिजुलिया में युवक की गोली मार कर हत्या By jharkhandvartaranchi - January 13, 2020 0 Facebook Twitter WhatsApp रांची : रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया में बाइक सवार अपराधियो ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नगड़ी थाना क्षेत्र का एडचोरो का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक दो बाइक में तीन अपराधी सवार थे। गोली मारने के बाद भागते अपराधी को इम्तियाज के ड्राइवर ने धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गए। मोके पर पुलिस को तीन पिस्टल व दो बाइक मिला है।