सिल्ली:- 13 जनवरी श्री रामजन्म भूमि निर्माण निधि समर्पण समिति सिल्ली खण्ड की एक बैठक बुधवार को सिल्ली धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रभारी व खण्ड समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।निधि संग्रह एवं कूपन के वितरण पर विचार किया गया। तय हुआ कि निधि संग्रह अभियान के जिला टोली के निर्देशों के मुताबिक सिल्ली में भी निधि संग्रह की शुरुआत की जायेगी। इस मौके पर रत्नेश प्रसाद, बसन्त कुमार महतो, प्रकाश अग्रवाल, भोलानाथ बेदिया, कृष्ण सागर दुबे, बिनोद साहू, सृष्टिधर कुम्हार, सुमित महतो, संतोष, राजेश आदि मौजूद थे।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...