गढ़वा:- मझिआंव राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर मझिआंव थाना प्रभारी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एसआई सुरजीत चौधरी के द्वारा ब्लौक मोड़,लोहरपुवा मोड़,मेन रोड पुरानी अस्पताल सहित अन्य जगहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट, ड्राइवरी लाइशेंस, मास्क सहित अन्य कागजात को जांच किया गया। जिन वाहनों में कागजात, हेलमेट एवं ट्रीपल लोड पाया गया उसे थाना में मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।
इस दौरान दो टेम्पो को ओभरलोड सवारी एवं मास्क का उपयोग नहीं करने पर चलान किया गया। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के चलने वालों को तो किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और बिना पेपर के जो भी वाहन मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वहीं वाहन चेकिंग अभियान में एसआई सुरजीत चौधरी सहित दल बल शामिल थे।