- Advertisement -
सीईसी ने राज्य चुनाव आयोग से रिपोर्ट तलब की
जमशेदपुर:( रिपोर्ट सतीश सिन्हा)झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा गंभीरता से लिए जाने की खबर है। इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
खबरों के अनुसार इस मामले की शिकायत मिलने पर आयोग ने राज्य के सीईओ से राहुल गांधी के विवादित बयान के बारे में घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी तलब की है।सीईओ को बताना होगा कि राहुल गांधी ने कब, कहां और किस संदर्भ में उक्त बयान दिया था। बताया जाता है कि आयोग ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नेतृत्व में भाजपा महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी द्वारा झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में भारत को ‘रेप इन इंडिया’ कहे जाने की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की थी।
आयोग के अधिकारी ने बताया कि शिकायत में उल्लिखित घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -