राहे:- 17 जनवरी को शिवटंगरा टूसू मेला शान्ति पूर्वक, परम्परागत टूसू नाच गान ,गाजा ,बाजा के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता सुफल महतो ने कहा टूसू मेला पारम्परिक सौहार्द, भाईचारा, संस्कृति का प्रतीक है।टूसू मेला पाचपरगना क्षेत्र का सबसे मशहूर पर्व वो मेला है जिसमें लाखों महिलाएं, पुरुष खुशियों से सराबोर होते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुफल महतो,रईदास महतो,अक्षय महतो, सुभाष महतो,सुचांद महतो, राजकुमार महतो , शिवप्रसाद महतो,श्रुहरि लोहरा, क्षेत्र मोहन महतो,श्याम अहिर,बसंत गोंझू, चंद्रिका गोझू,फिरेन महतो, राधा मोहन महतो, नंदलाल महतो,डोमन महतो,गिरिजा महतो आदि मंच में उपस्थित थे।चौड़ल प्रथम प्राइज पोवादिरी को 1500रू, दिव्तीय खाटंगा700, तृतीय पुरनानगर 500एव 6 टिम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।