10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती बच्चे को लेकर माता-पिता फरार, मचा हड़कंप

रांची: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा के दौरान रिम्स से धनबाद के बरवाडीह का रहने वाला एक परिवार रिम्स के द्वारा कोविड-19 इलाज रात अपने बच्चे को लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन बच्चे की खोज में जुट गया है। इसके पूर्व भी एक कोरोना पीड़ित मरीज के भागने का मामला प्रकाश में आ चुका है। इस तरह मरीज के परिजनों के द्वारा अस्पताल से बच्चे को लेकर भागने से रिम्स प्रबंधन की व्यवस्था की पोल खुल गई है।

बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान सोमवार को एक और मौत हो गई।रिम्स के कोविड-19 भर्ती सिसई गुमला के 88 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया रांची के एक निजी अस्पताल में पुराना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें रिम्स के कोविड-19 भर्ती कराया गया था झारखंड में कोरोना से 11वीं मौत है। सोमवार को प्रदेश में कुल 21 नए मरीज मिले।

चिंता की यह बात है कि पूर्वी सिंहभूम में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ जिसमें 21 मरीज मरीज मिले।ऐसा पहली बार हुआ कि एक नर्स समेत आठ महिलाएं पॉजिटिव निकली जिसमें 2 साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया।वहीं दूसरी और पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 21 नए मरीज मिले। जिले में अब कुल संख्या 270 हो गई वहीं 11 मरीज ठीक भी है जो नए मरीज मिले उसमें से एग्रीको का एक 2 साल का बच्चा और 8 महिलाएं समेत अन्य 12 लोग शामिल है। 21 में से 19 की ट्रैवल हिस्ट्री है ।जबकि दो लोग संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं मरीज से संक्रमित होने वाले में टीएमएच की एक और नर्स भी है ।यह नर्स गोविंदपुर निवासी पॉजिटिव के संपर्क में थी। जिन्होंने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई थी पीड़ित नर्स को भर्ती कराया गया। इस तरह से टीएमएच की 2 नर्स कोरोना की चपेट में आई हैं।

प्रदेश की स्थिति पर एक बार गौर करें तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1806 हो गये हैं। सोमवार को 43 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला था। सोमवार को मिले नये मरीजों में चतरा से 5, पूर्वी सिंहभूम से 21, हजारीबाग से 1, खूंटी से 6, लोहरदगा से 3, रांची से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 1 व्यक्ति शामिल हैं।

नये आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब कोरोना के 797 एक्टिव केस हैं. सोमवार को रांची में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. वहीं सोमवार को 95 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles