6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू को कोरोना संक्रमण का खतरा, जता रहे हैं आम खाने की इच्छा….

रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच एक ओर रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है वहीं दूसरी ओर उनके एक पांव फूल गए हैं। उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। वहीं लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से पीड़ित होने के बावजूद आम खाने की इच्छा जता रहे हैं। हालांकि उनकी देख रहे थे लगे डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है उनकी स्थिति सामान्य है। दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण पांव में सूजन है। जल्द ठीक हो जाएगी। वहीं उन्हें शुगर के चलते 1-2 आम खाने की सलाह दी गई ताकि उनकी आम खाने की इच्छा ना मर जाए।

खबरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात सुकदेवनगर थाना का पुलिसकर्मी कोरोना कॉमेडी पाया गया है। वहीं रांची के हिंदपीढ़ी थाना से भी 03 कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद रांची में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2813 हो गई। इसी के साथ अब रिम्स में इलाज करवा रहे सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अपनी 14 तरह की बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। उन्हें मधुमेह, रक्तचाप और किडनी से जुड़ी समस्या समेत कई बीमारियां हैं। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे उनके मुख्य चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है।हालांकि कुछ दिनों से वे पैर के सूजन की समस्या से परेशान हैं। कमरे में भी टहलने में उन्हें परेशानी हो रही है। डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि यह सूजन अत्यधिक दवाई के उपयोग के कारण साइड इफैक्ट से हुआ है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगा।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles