- Advertisement -
मंझिआव : स्थानीय रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस 108 के चालक विनय कुमार राम एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमित कुमार के साथ गत सोमवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे घायल को इलाज कराने पहुंचे सहयोगीयो ने एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
इधर 108 एंबुलेंस चालक विनय कुमार राम एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमित कुमार ने बताया कि गत सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के खरसोता गांव के समीप मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हुए थे। जिन्हें अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य प्रभारी डॉ कमलेश कुमार द्वारा जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया था। दोनों घायलों को 108 नंबर वाली एंबुलेंस से गढ़वा ले जाने की तैयारी चल ही रही थी। इसी दौरान 30 वर्षीय घायल अनीश कुमार सिंह के साथ आए मुन्ना सिंह ने मारपीट करना शुरू कर दिया। कहां की एंबुलेंस के अंदर स्ट्रक्चर पर बैठने से मना करने पर एंबुलेंस के अंदर ही घायल के सहयोगियों द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बचाव पक्ष में उतरे चालक विनय कुमार राम को भी मारपीट की गई। इस संबंध में प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार को अवगत करा दिया गया है। ज्ञात हो कि गत सोमवार की शाम खरसोता गांव स्थित मुख्य सड़क पर एक दूसरे मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 लोग घायल हो गए थे। घायलों में पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के कुटमू गांव निवासी अनुज कुमार सिंह जबकि औरंगाबाद जिले के बड़ेम गांव के घायल सचिन कुमार शामिल है। इधर एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि हम लोग सेवा की भावना से काम करते हैं और इसके बदले में मरीज के परिजनों के द्वारा पीटा जाता है। उन्होंने जिला उपायुक्त से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इधर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों के साथ मारपीट की गई है अग्रिम कार्रवाई हेतु तैयारी की जा रही है.
- Advertisement -