दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगड़ मोहल्ले के समीप पोल संख्या चार और पांच के ट्रैक के बीच शनिवार सुबह पुलिस ने गोराडीह गांव निवासी सुनिराम सोरेन (25) पिता शिवचरण सोरेन का शव बरामद किया है. खबरों के अनुसार शनिवार को सुबह होते ही हंसडीहा पंचायत के हथगड़ मोहल्ले के कुछ लोग शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे गये थे इसी दौरान एक स्थानीय युवक ने ट्रैक के बीचों बीच शव पड़ा देखा. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा को दी. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक रामजीवन राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर हंसडीहा थाना ले आयी.
सुनिराम के जींस के पैकेट से पुलिस ने एक पर्स व मोबाइल भी बरामद किया उसी के आधार पर युवक की पहचान की गयी. उसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही सुनिराम के परिजन हंसडीहा थाना पहुंचे. सुनिराम सोरेन के परिजनों का मानना है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक के बीचोबीच रख दिया है. इधर हंसडीहा पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया.
रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -