जमशेदपुर:ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में काबरा गैस गोदाम के समीप वातानुकूलित विभाग में शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में कुल 321 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान का योगदान दिया
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर टाटा रेल क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार सीनियर सीडीओ तपन मंडल एडीइई/ जी अरशद कमाल सब वरिष्ठ अनुभाग अभियंता वातानुकूलित देवाशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया इस रक्तदान शिविर में 321 लोगों ने रक्तदान किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डी शरत कुमार, डी रामबाबू, प्रेम कुमार शर्मा, एसके पंडित, इकबाल खान ,बी कुंडल राव, सुखदेव महतो, प्रभात महतो, दीपक महतो, अनिल कुमार और वातानुकूलित विभाग के सभी कर्मचारी और
ट्रेन लाइटिंग डिपार्टमेंट के राकेश प्रसाद, मंजू देवी ,पावर लाइन के सुदेशना तथा एसी महिला कर्मचारी प्राण पति देवी, वेदावती, माधुरी कुमारी, माधुरी तिर्की, गुरुवारी व दुर्गा मुर्मू ने अहम भूमिका निभाई