जमशेदपुर: झारखंड में चौथे चरण का मतदान फिलहाल शांतिपूर्वक चलने की खबर है लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि आहारडीह पंचायत के कोकलोडीह गांव के निवासियों ने रास्ते की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया है खबरों के मुताबिक उनका मतदान केंद्र उनके गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर जुनोडीह में बूथ संख्या 262 में है। ग्राम वासियों ने यह नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है की ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’।हालांकि खबरों के मुताबिक प्रशासन और पुलिस उन्हें समझाने के प्रयास में जुट गया है लेकिन समाचार लिखे जाने ग्रामीणों के अपनी ज़िद पर अड़े रहने की खबर है।