- Advertisement -
पोटका : ” रोड नहीं तो वोट नहीं” “पुल नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ गुंजा पोटका का मोहनाडी। ग्रामीणों की माने तो आजादी के 70 साल बाद भी नहीं बना ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें। गांव तक पहुंचने का नहीं है रास्ता। ग्रामीणों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधानसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार पूरे गांव के लोग कर रहे हैं। मुखिया, बीडीओ, विधायक और सरकार के सचिव को पत्र लिखकर भी जानकारी दी गई थी मगर ग्रामीणों की समस्याओं का संधान नही हुआ। अंत में ग्रामीणों ने फैसला किया कि होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आपको बता दें कि पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडी में 850 वोटर है। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद भी गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, जो भी सड़क है वह काफी जर्जर स्थिति में है। गांव के लोग विधायक, बीडीओ को कई बार लिखित देने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पूरे गांव में रैली निकालकर होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीणों का कहना है “रोड नहीं तो वोट नहीं” पुल नहीं तो वोट नहीं ” नारे के साथ वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीण व पंचायत समिति सदस्य।
- Advertisement -