12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

लापता किशोर का शव कुएं से मिला, मचा हड़कंप

- Advertisement -

लोहरदग्गा: पिछले 6 दिसंबर से लापता चांदकोपा गांव के रहने वाले अंकित ठाकुर का शव निंगनी गांगुपारा गांव निवासी चिंता साहू के खेत में स्थित कुआं से मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि मृतक का शव जहां मिला वहां से उसके घर की दूरी लगभग आधा किलोमीटर ही है। शव बरामद होने की सूचना पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश राणा, सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने मौके वारदात पर पहुंचे। शव को कुएं से निकालकर अंत्य परीक्षण हेतु लोहरदग्गा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

खबरों के अनुसार अंकित ठाकुर पिछले 6 दिसंबर को ट्यूशन से घर लौटने के बाद घूमने निकला लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की और अपने सगे संबंधियों से भी पूछताछ किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थके और परेशान परिजनों ने शाम को सेन्हा थाने में अंकित की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। अंकित की तलाश जारी थी। इसी बीच मंगलवार को खेतों की बगल से स्कूल जा रहे बच्चों ने कुएं में शव देखा। और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। बताया जाता है कि शव की शिनाख्त के परिजनों ने अंकित ठाकुर के रूप में की। इस तरह अंकित का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles