सिल्ली: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरा विकास योजना के अंतर्गत सिल्ली प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मंगलवार को विभाग की ओर से कुल 25 लाभुकों को एक बकरा एवं चार बकरियों का सेट दिया गया। बीसीओ सुरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक पहले चरण में दोबाड़ू, पिस्का, हलमाद एवं हाकेदाग के 25 लाभुकों को बकरियां दी गयी। इस योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलग अलग गाव के कुल 150 लाभुको को बकरियों का सेट दिया जाना है। एक दो दिनों में सभी लाभुकों को बकरियां दे दी जाएगी। इस मौके पर बीसीओ सुरेंद्र नाथ द्विवेदी एवं लाभुक मौजूद थे।