रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में देशभर में फंसे झारखंड के मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार ने एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। इस ऐप की शुरुआत गुरुवार को राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में की है। यह ऐप मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना तहत लोगों की मांग आसानी से सरकार तक पहुंचाने के मकसद से की गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रवासी मजदूर चाहे कितने भी हो उन्हें अगले सप्ताह तक आर्थिक मदद इस ऐप के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। इस ऐप के माध्यम से राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों तक सरकार पहुंचेगी और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी।यह आर्थिक सहायता संख्या बल के आधार पर सीधे उनके खाते में डाली जाएगी।
इस ऐप को https://covid-19 help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...