लोहरदगा : पुराना शुक्रबाजार अजय उद्यान के सामने स्थित बजाज तनिष्क ऑटोमोबाइल नामक शोरूम के यार्ड में रविवार को भीषण आगजनी की घटना घटी। आग लगी कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। घटना की सूचना शोरूम के मालिक को फोन से मिली। फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियों के पहुंचने के पहले ही इस घटना में यार्ड में रखी कई नई और पुरानी मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। इस घटना में लाखों के नुकसान की खबर है।
भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग लगी कि घटना की जांच जारी है।
इधर शोरूम के मालिक शैलेश कुमार के अनुसार उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड के आते-आते लाखों का नुकसान हो चुका था।
दूसरी ओर बताया जाता है कि जब आग लगी तो शोरूम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने शोरूम में से जल रही मोटरसाइकिलों को निकालने का प्रयास भी किया था।एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक केश्वर साहू सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे थे। अआगलगी के कारणों की जांच जारी है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...