लोहरदगा: लोहरदगा के सीरम गांव के पास जंगल में नक्सलियों और झारखंड जगुआर, लोहरदगा पुलिस और लातेहार पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ की खबर है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। नक्सलियों के खिलाफ लोहरदगा के सीरम गांव के पास के जंगल में झारखंड जगुआर,लोहरदगा पुलिस और लातेहार पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। खबरों के मुताबिक इसी दौरान टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया उसके बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की खबर है।पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामान, खाने की चीजें और कंबल आदि बरामद किये हैं। खबरों के मुताबिक नक्सली फिलहाल घने जंगलों में छिपे हुए हैं जिनकी तलाश में तलाशी अभियान जारी रहने की खबर है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...