लोहरदगा : जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू सेन्हा प्रखंड के ग्रामीणों की शिकायत पर सेन्हा पहुंचकर वहां के लोगों से मुलाकात किए। ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से बक्सी पतरा जंगल के सीमा तक सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। सड़क में काफी संख्या में छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा होने पर घुटनों तक जल जमाव हो जाता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों ने श्री साहू से सड़क का मरम्मत कराने की मांग की। इस दौरान श्री साहू जर्जर सड़क का मुआयना भी किये। मौके पर से ही आलोक कुमार साहू लोहरदगा उपायुक्त से वार्ता कर उन्हें बताया कि कुडू से घाघरा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सेन्हा में ही सड़क काफी जर्जर अवस्था में है जिससे जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनहित में तत्काल सड़क का मरम्मित कराने का आग्रह किए। उपायुक्त ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। श्री साहू एनएचके अभियंता से भी वार्ता कर सेन्हा के जर्जर सड़क का मरम्मत कराने का आग्रह किए।