10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

लौक डाउन के बाद चांदी काट रहे टेम्पू चालक, वसूल रहे मनमानी किराया

मझीआंव (गढ़वा) : कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा लागू की गई लौक डाउन की चांदी टेंपो चालकों की कट रही है। क्षमता से अधिक लोगों को ढोया जा रहा है। जबकि टैंपू पर चालक एवं चार सवारी को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बैठाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बावजूद भी इन दिनों टेंपो चालकों के चांदी खूब कट रही है।

वसूला जा रहा है मनचाहे किराया

मझीआंव से कांडी महज 24 किलोमीटर दूरी पर पहले मात्र 25 रुपये किराया था जबकि 50 रुपया वसूला जा रहा है। उसी तरह गढ़वा का दूरी मात्र 22 किलोमीटर है जिसमें 25 रुपए की जगह 50 रुपए. बिशुनपुरा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है जिसमें 25 रुपए की जगह 50 रुपए. मोरबे की दूरी 12 किलोमीटर है जिसमें 15 रुपए की जगह 30 रुपये.खरसोता की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है जिसमें 10 रुपए की जगह 20 रुपए लिया जा रहा है। उसी तरह पलामू जिले के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है जिसमें 10 रुपए की जगह 20 रुपए एवं मोहम्मद गंज की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है जिसमें 30 रुपए की जगह 60 रुपए लिया जा रहा है।

संबंधित विभाग के अधिकारी बेखबर

गौरतलब हो कि पूर्व निर्धारित किराया के अनुसार दुगना किराया टैंपू चालक के द्वारा वसूला जा रहा है। और तो और अंडर एज सह चालक खुलेआम सड़कों पर टेंपो चलाते रहते हैं। एक तरफ जहां लॉकडाउन को लेकर लोग बेरोजगार बन बैठे हैं तो दूसरी ओर टेंपो चालक बेरोजगारों की मजबूरी का लाभ उठा रहे हैं। परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी जानते हुए भी बेखबर है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles