10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

वज्रपात से 11 की मौत, सीएम ने मृतक के परिजनों को 4 -4 लाख अनुग्रह अनुदान राशि देने का दिया निर्देश

बिहार:बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि वज्रपात से सारण जिले में पांच, पटना और नवादा में दो-दो तथा लखीसराय एवं जमुई में एक-एक समेत 11 लोगों की मौत हुई है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधान रहें। वज्रपात से बचने के लिए आपदा एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी सुझाव पर अमल करें।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

खबरों के अनुसार सारण में बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई वहीं नवादा में भी महिला समेत दो की मौत हुई है। सारण में मरने वाले पांच में से तीन लोग एक ही गांव के हैं जो गड़खा के महमदा गांव से जुड़े हैं। अन्य दो लोग मकेर और अवतारनगर थाना क्षेत्र के किसान हैं। इस घटना में कई लोग मामूली रूप से झुलस भी गए हैं। मृतकों में महमदा गांव के ठाकुर राय, कामेश्वर राय की पत्नी सरोज देवी, बिहारी राय के आठ वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ सोनू, अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह और मकेर के पश्चिम ठहरा गांव की निर्मला देवी शामिल हैं।

इधर मुखिया प्रतिनिधि व बीजेपी नेता मनोज कुशवाहा के अनुसार सरोजा देवी और ठाकुर राय कोरोना की सैपलिंग करा कर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच बारिश से बचने के लिए ये पेड़ के नीचे छुप गए तभी वज्रपात से दोनों की मौके वारदात पर ही मृत्यु हो गई। वहीं थोड़ी देर बाद लोगों को मालूम चला कि पासी झाड़ी में एक बच्चा पड़ा हुआ है लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। एक ही गांव में 3 लोगों की मौत से कोहराम मच गया है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles