पलामू: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 29 लाख 98 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरु कर दिया है। खबरों के अनुसार बुधवार को जांच के दौरान एक वाहन से उक्त रुपये बरामद हुए. विदित हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है.