कोडरमा : बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान नवलशाही थाना छेत्र अन्तर्गत मशमोहना स्थित काली मंडा के समीप बाइक से ले जा रहे भारी मात्रा विस्फोटक के साथ इसमें सामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों युवक नवीन कुमार व संदीप मेहता डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर व जेरूआडीह (बेहराडीह ) के रहने वाले हैं। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार की दोपहर नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, एसआई अमित कुमार, आरक्षी पवन कुमार व सुनील यादव के साथ थाना क्षेत्र के मसमोहना काली मंदिर के समीप सघन मोटरसाइकिल चेकिग अभियान चला रहे थे। चेकिग के दौरान एक बाइक जेएच 12ए 1341 पर बिना हेलमेट के सवार दो युवक बोरी मे कुछ लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने जब वाहन चेकिग के लिए बाइक चालक को रुकने का इशारा किया, तो दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर बाइक को पकड़ लिया। इसके बाद जब बाइक पर युवकों द्वारा ले जाए जा रहे बोरी की जांच कि गई तो बोरी में भारी मात्रा में जिलेटिन पाया गया। पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ली।
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया की डोमचांच से वो विस्फोटक को लेकर जयनगर जा रहे थे, विस्फोटक पंहुचाने के बदले एक हजार रुपए देने की बात कही गई थी। पुलिस के अनुसार चार सौ पीस जिलेटिन बरामद हुई है। विस्फोटक बरामदगी को लेकर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना मे कांड संख्या 54/20 दर्ज किया गया है।
- Advertisement -