गढ़वा :- अपर बाजार स्थित विद्या भारती हाई स्कूल तथा प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग सेंटर बिशुनपुरा के छात्र छात्राओं ने रामान्य फाउंडेशन छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला स्तर पर परचम लहराया लहराया। जहां स्कूल के छात्र दीपक ने जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया.
विदित हो कि रामान्य फाउंडेशन छात्रवृत्ति की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को पूरे झारखंड राज्य में हुआ था जिसमें गढ़वा जिला के बिशुनपुरा प्रखंड का छात्र दीपक कुमार गढ़वा जिला में में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहां इसके साथ- साथ रानी कुमारी, मुस्कान, ऋषभ, करण, पायल गुप्ता सहित अन्य विधार्थियों का जिला में उत्तीर्ण स्थान रहा। वहीं इन सभी विद्यार्थियों को रामान्य फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल मोबाईल टैब, प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।
वहीं इन सभी उत्तीर्ण बच्चों को रामान्य फोंडेशन द्वारा छात्रवृति हेतु चेक के रुप में प्रत्येक महिने पैसे दिए जाएंगे। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, रविन्द्र प्रताप देव, प्रमोद चंद्रवंशी, राजाराम, प्रमोद गुप्ता, सुजीत कुमार,भरत कुमार, सचिन कुमार, श्रीराम कुमार एवं शिक्षिका गायत्री कुमारी, प्रियंका कुमारी, विभा कुमारी उपस्थित थे।