रांची : विधानसभा के नए भवन में आगलगी से विपक्ष के बैठने वाली जगह पर लगे करीब 700 कुर्सियां जलकर खाक हो गई। दर्जनों सोफे और टेबल भी जल गए हैं। इस अगलगी पर साजिश की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से इसकी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर हटिया एएसपी विनीत कुमार और मुख्यालय टू के डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।
12 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
गौरतलब है कि राजधानी रांची में बने झारखंड विधानसभा के नये भवन में बुधवार की शाम आग लग गई थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। विधानसभा भवन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़िया पंहुची थी। कड़ी मस्सकत के बाद लगभग 12 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बहुत ज्यादा नुकसान होने की बात कही जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम के अलावा कई अधिकारी भी पहुंच चुके थे। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।