19.2 C
New York
Saturday, June 3, 2023

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

- Advertisement -

चतरा : चतरा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा चुनाव को लेकर विधिवत रूप से अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

- Advertisement -

- Advertisement -

जिसके बाद पहले दिन सिर्फ दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र खरीदने वालों में बसपा के गौतम रविदास और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संदीप कुमार का नाम शामिल है। हालांकि इनमें से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी अपनी टीम के साथ 11 बजे से लेकर तीन बजे तक कार्यालय में जमे रहे। लेकिन कोई भी अभ्यर्थी इस दौरान नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अनुमंडल कार्यालय में सुविधा केंद्र बनाया गया है।

जहां उन्हें नामांकन पत्र को भरने की जानकारी दी जा रही है। नामांकन को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, ताकि उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोका जा सके। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक उम्मीदवार के साथ नामांकन के लिए सिर्फ चार अन्य व्यक्ति को निर्वाची कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गई है। आॅफिस के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles