एजेंसी : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूनियन हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कहा है कि ये परीक्षाएं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र के अंतर्गत कंडक्ट करायी जाएं। विशेषकर फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं जरूर आयोजित हों और छात्रों को बिना परीक्षा के पास न किया जाए। यूजीसी की गाइडलाइंस में पहले भी यह बात कही जा चुकी है, कि फाइनल ईयर छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करनी ही होंगी।
इससे पहले सीबीएसई, नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के कैंसिल हो जाने के कारण फाइनल ईयर की परीक्षाओ को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे। मगर आज ये साफ़ हो गया की विश्विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओ को फ़ाइनल ईयर की परीक्षा लेनी ही होगी।