12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

विस्फोटक सामग्री लूटने आए थे माओवादी, सीआरपीएफ कैंप अलर्ट पर

- Advertisement -

जमशेदपुर :- बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत परमबालजोड़ी गांव क्षेत्र के जंगल में स्थित डीके घोष कंपनी की विस्फोटक रखने वाली मैगजिन अथवा घर पर गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12 से 1 बजे के बीच भाकपा माओवादियों ने धावा बोल कर भारी तादाद में डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री लूट लिए. हालांकि नक्सली जिस बारूद का बडा़ भंडार को लूटने आए थे उसमें वह सफल नहीं हो पाये हैं, जैसा की सूत्र बता रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि उक्त कंपनी ने विस्फोटक से संबंधित बारुद का बडा़ जखीरा वहां नहीं रखा था. कुछ डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री हीं वहां थे.

परमबालजोड़ी गांव क्षेत्र स्थित विस्फोटक रखने वाले स्थल की सुरक्षा उसी गांव के प्राईवेट सुरक्षा गार्ड के जिम्मे बताई जा रही है. इसकी जानकारी नक्सलियों को हो चुकी थी. इसके बाद वह पूरी प्लानिंग के साथ हमला कर डेटोनेटर आदि लूट ले गये हैं. हालांकि कितना विस्फोटक पदार्थ लूटा गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घटना वाली रात लगभग एक बजे इस नक्सली घटना के बाद पश्चिम सिंहभूम जिले के तमाम थाना एवं सीआरपीएफ कैंप को अलर्ट पर रहने को आदेश दिया था. 30 मार्च को रामनवमी की वजह से सारी पुलिस व्यस्त थी एवं रात में वर्षा व आंधी चल रही थी. जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाते हुये यह घटना को अंजाम दिया. जिन जिन खदानों के विस्फोटक जहां-जहां रखे जाते हैं, उसकी एजेंसी को भी सतर्क कर दिया गया है.

डीके घोष नामक कंपनी पूर्व से लौह अयस्क की प्राईवेट खदानों को विस्फोटक पदार्थ आपूर्ति करने का कार्य करती है. उसके पास इसका लाईसेंस भी है. इनका एक पेट्रोल पंप बड़ाजमदा में भी है. विस्फोटक वाली कई वाहनें भी इनकी है.

लगभग डेढ़ दशक पहले भी ओडिशा के चांदीपोस स्थित वन विभाग के चेकनाका के पास से नक्सलियों ने 12 टन बारूद से भरा वाहन लूटकर सारंडा जंगल में फरार हो गये थे. उक्त बारुद को लूटने के बाद नक्सली सारंडा के बिटकिलसोय, तिरिलपोसी, गुंडीजोड़ा, टोयबो आदि जंगलों में अलग-अलग भागों में बांट कर छुपाया था.

इस संबंध में किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. लेकिन नक्सली कुछ डेटोनेटर आदि हीं लूटकर ले गये हैं. विस्फोटक अथवा बारूद का बड़ा जखीरा वहां नहीं होने के कारण वह बडी़ सफलता हासिल नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस वहां पहुंच रही है. वहां जाकर ही पता चलेगा की नक्सली कितनी मात्रा में डेटोनेटर आदि लूट ले गये हैं.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles