बरडीहा: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बरडीहा थाना प्रभारी राम अवतार ने अपने पुलिस बल के सहयोग के साथ थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान थाना पुलिस ने नौडीहा. लावा चंपा एवं जत्रो बंजारी गांव की स्थित आसपास के पहाड़ी की तलहटीयो में छापामारी अभियान चलाकर महुआ से निर्मित बनाये जाने वाला शराब को बहा दिया गया जबकि गलाये जा रहे महुआ को नष्ट कर दिया गया।
इस दौरान बड़े पैमाने पर लगाए गए गांजा का पौधा को भी नष्ट किया गया। इधर थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि पुलिस के भनक लगते ही इस कारोबार में लिप्त लोगों ने भाग चुके थे। इसीलिए गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने ऐसे कारोबारियों को चेताते हुए कहा कि पकड़े जाने पर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने संभ्रांत परिवारों से अपील कर कहा है कि अगर अवैध धंधे बाजो के बारे में प्रशासन को अवगत कराएं नाम गोपनीय रखा जाएगा। कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में अवैध ढंग से शराब की बिक्री और चुलाई बंद करवाई जाएगी क्योंकि इससे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ता है।