- Advertisement -
गढ़वा : विधानसभा चुनाव 2019 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशिक्षण कक्ष में( 796) पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी एवं द्वितीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण विभिन्न कमरों में आवंटित संख्या अनुसार दो-दो अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल एवं सहज तरीकों से चरणबद्ध रूप में प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ-साथ सभी मतदान कर्मियों को क्रमवार Hands On Training जिसमें EVM को जोड़ना मॉक पोल की प्रक्रिया एवं सावधानी EVM सीलिंग के साथ-साथ मॉक पोल को आवश्यक रूप से क्लियर करना एवं वास्तविक मतदान समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन दबाना, आवश्यक रूप से बताया गया सभी मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी के साथ सभी आवश्यक प्रपत्रो को भरे जाने की विधिवत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अखिलेश कुमार चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी (डी.एस.ई )धर्मेंद्र कुमार मुख्य प्रशिक्षक विधानसभा स्तरीय देवेंद्र नाथ उपाध्याय,उमेश प्रसाद, प्रमोद प्रजापति आदि सभी उपस्थित थे।
- Advertisement -