गढ़वा: गढ़वा मेराल थाना के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो से 15 लाख रुपए और एक ऑल्टो कार से डेढ़ लाख रुपए नकदी बुधवार को तड़के बरामद की गई.
गढ़वा के उपविकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा का कहना है कि नकदी पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद चुनाव के लिए तैनात व्यय प्रेक्षक सिद्धार्थन टी तथा आयकर विभाग के अधिकारी मेराल पहुंचे और बरामद धन की गिनती की तथा मामले की जांच शुरू कर दी दोनों वाहनों में मौजूद लोगों के अनुसार वे व्यक्तिगत कारणों से उक्त रकम ले जा रहे थे. विदित हो कि 30 नवंबर से झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है वैसे में निर्धारित सीमा से ज्यादा रकम लेकर चलने पर प्रतिबंध है