जमशेदपुर:दुमका में चुनाव से पहले ज़िला पुलिस बल और एसएसबी टीम की संयुक्त टीम ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार, गोला बारुद व अन्य सामग्री बरामद किया। दूसरे चरण के चुनाव के ठीक 1 दिन पहले पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। वरना नक्सली इसे चुनाव में इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने के मूड में थे। खुफिया अलर्ट भी है कि नक्सलियों के द्वारा दूसरे चरण के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। बता दे कि प्रथम चरण के चुनाव के दिन नक्सलियों ने गुमला जिले के विशुनपुर के घाघरा जंगल में चार ब्लास्ट किया था जिसमें एक पुलिया भी ध्वस्त हो गई थी।
दुमका एसपी वाइस रमेश के अनुसार दुमका ज़िला के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कटहललिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा हथियार और गोलाबारूद कटहलया जंगल में कहीं छुपा कर रखा गया है। जिसकों लेकर पुलिस बल और एसएसबी की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चला रही थी।इसी दौरान शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है।सर्च अभियान में 383 पीस इंसास की गोली, एक हैंड ग्रेनेड, एम हैंड ग्रेनेड का फियूज़, आठ इंसास मैगज़ीन, दो मैगज़ीन पाउच व दो पुलथु, बरामद किए गए हैं।