देश के खुदरा कारोबार करने वाले व्यापारियों ने बुधवार को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान “भारतीय सामान -हमारा अभिमान” की शुरूआत की।
व्यापारियों ने करीब 3,000 ऐसी वस्तुओं की लिस्ट बनाई है जिनका बड़ा हिस्सा चीन से आयात किया जाता है, लेकिन जिनका विकल्प भारत में मौजूद है या तैयार किया जा सकता है। कंफडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने जिन वस्तुओं की सूची बनाई है, उनमें मुख्यत: इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, खिलौने, गिफ्ट आइटम, घड़ियां, एफएमसीजी उत्पाद, कपड़े और कई तरह के प्लास्टिक उत्पाद शामिल हैं।
कंफडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक बयान में कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लोकल पर वोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के आह्वान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। CAIT अपने इस अभियान के अंतर्गत देश भर में व्यापारियों एवं लोगों को जागरूक करेगा।
प्रवीण खंडेलवाल (CAIT के महासचिव) कहते हैं, चीन से भारत का सालाना आयात करीब 70 अरब डालर का है।
- Advertisement -