- Advertisement -
साहेबगंज :- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर। शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात रांची पहुंचा था। इसके बाद पार्थिव शरीर को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में रख लिया गया था। फिर यहां से शनिवार सुबह पार्थिव शरीर को साहेबगंज लाया गया।
आज शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर साहिबगंज पहुंचा। जहां शहीद के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर द्वारा जैप-9 ग्राउंड में उत्तरा । सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी इस दौरान जिले के उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह राजमहल विधायक अनंत ओझा से लेकर जिले तमाम बड़े अधिकारियों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Advertisement -
साहिबगंज जिले के सपूत शहीद कुलदीप उरांव कश्मीर के मालबाग़ क्षेत्र में आतंकवादियों के सामने डटे रहे और गुरुवार देर रात मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए वीरगती को प्राप्त हुए
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा शहीद का अंतिम संस्कार।
- Advertisement -