- Advertisement -
मेदनीनगर : मंगलवार को मेदनीनगर सदर प्रखंड के सिंगरा गांव शिव मंदिर के बगल में शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला जी का 25 वां जन्म उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उनके माता पिता श्री जीतेंद्र कुमार शुक्ला एवं श्रीमती उषा शुक्ला जी द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक का भूमि पूजन एवं कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही दिव्यांग बच्चों को भोजन कराई गई एवं खाद्य सामग्री चावल दाल आटा हल्दी नमक सब्जी दान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री चंद्र शेखर दुबे जी उर्फ ददई दूबे आयुक्त मनोज कुमार झा वन संरक्षक मनीष अरविंद, श्याम नारायण दुबे जी विभाकर पांडे जी डॉ अमित प्रकाश उपाध्याय जी कर्नल संजय अखौरी अभियान एसपी अरुण सिंह जी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा जी अविनाश देव जी अमित तिवारी जी विकास उपाध्याय जी आलोक वर्मा जी निरंजन पांडे निदेशक भोला शंकर पांडे जी धनंजय सोनी जी एस एन तिवारी रामनाथ चंद्रवंशी तुलसी शुक्ला लाली जी एवं हजारों लोग गरिमामय उपस्थिति प्रदान किए। वक्ताओं ने कहा कि शहीद अनुराग हम सबों के बीच हैं शहीद अनुराग का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।लिए प्रेरणा का स्रोत है।
- Advertisement -